37 साल की मशहूर एक्ट्रेस ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, बर्बाद हुआ चेहरा? ट्रोल्स को दिया जवाब

17  Feb 2024

Credit: Instagram 

बॉलीवुड डीवा आयशा टाकिया को काफी समय बाद शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

आयशा ने ट्रोर्ल्स को दिया जवाब 

बढ़े वजन और बदले लुक की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी से अपना चेहरा खराब कर लिया है.

कई लोगों ने एक्ट्रेस के बढ़े वजन पर भी सवाल उठाए. अब आयशा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को जवाब दिया है.

आयशा ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए "प्यार और शांति" का मैसज दिया है. 

एक्ट्रेस का दमदार कैप्शन बता रहा है कि उन्हें दुनिया की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो बस प्यार बांटना चाहती हैं.

आयशा ने निगेटिविटी को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा- ये आपके बस में नहीं है कि लोग आपकी एनर्जी कैसे लेते हैं. बस जितना पॉसिबल हो अपना काम ईमानदारी और प्यार के साथ करें.

बता दें कि आयशा ने टार्जन: द वंडर कार’, ‘वांटेड’ और ‘दिल मांगे मोर’ जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी. पर शादी और बच्चा होने के बाद वो ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं.