आयशा टाकिया का लुक देख हैरान यूजर्स, पीछे पड़े ट्रोल्स को एक्ट्रेस का दो टूक जवाब

18 Feb 2024

फोटो- आयशा टाकिया

'टारजनः द वंडर कार' और 'वॉन्टेड' से पॉपुलर हुईं आयशा टाकिया हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. तभी से ये ट्रोल्स के निशाने पर हैं. 

आयशा ने शेयर की पोस्ट

पिछले दो दिनों से आयशा इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ट्रोल्स की बोलती बंद कर रही हैं. हाल ही में फिर से उन्होंने एक पोस्ट शेयर की. 

आयशा ने लिखा- मुझे ये कहना ही होगा. दो दिन पहले मैं गोवा गई, क्योंकि फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी थी. मेरी बहन अस्पताल में एडमिट थी. 

"इन सबके बीच मुझे याद है पैप्स ने मुझे रोका और मैंने उन्हें पोज भी दिया. वो भी कुछ सेकेंड के लिए. इन चंद सेकेंड्स में मेरे लुक्स को जज किया गया. क्यों दुनिया में और कोई बड़ी चीज नहीं थी?"

"लोगों ने मेरे बारे में कई चीजें कहीं. पर मैं उनसे कहूंगी कि मेरे से ऊपर उठ जाओ. मेरे पास फिल्में करने का और कमबैक करने का टाइम नहीं. मैं अपनी खुशहाल जिंदगी जी रही हूं."

"मुझे लाइमलाइट में आने का शौक नहीं और फेम मुझे नहीं चाहिए. मेरे बारे में केयर करनी बंद कर दो. कोई लड़की अपनी टीनेज में जैसी दिखती थी वो 15 साल बाद भी वैसी दिखेगी, कैसे मुमकिन है?"

"अपने टाइम के साथ कुछ बेहतर करने की कोशिश करो. मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं और मुझे तुम जैसे लोगों की राय नहीं चाहिए. मैं अपनी सारी खराब एनर्जी तुम लोगों को भेज रही हूं, रखो उसे."