बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में अविनाश सचदेव और फलक नाज की दोस्ती को खूब पसंद किया गया. अविनाश ने फलक से अपनी फीलिंग्स का इजहार भी किया था.
शो खत्म होने के बाद भी अविनाश-फलक का बॉन्ड लोगों का ध्यान खींच रहा है. शुक्रवार को दोनों बिग बॉस ओटीटी की पार्टी में भी साथ पहुंचे.
कपल को देखकर पैपराजी के कैमरे इनकी ओर घूम गए. वीडियो में फलक और अविनाश एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले दिखे.
फलक गोल्डन कलर की मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं अविनाश क्रीम कलर के सूट-पैंट में काफी हैंडसम दिखे.
फैशन और केमिस्ट्री में दोनों एक-दूसरे को कंप्लीट करते नजर आए. दोनों स्टार्स कैमरे पर हंसी-खुशी पोज दे रहे थे. इस दौरान पैपराजी ने उनसे पूछा- क्या हम सीधा शादी का कार्ड एक्सपेक्ट करें?
इस पर अविनाश मुस्कुराते हुए कहते हैं कि ज्यादा नहीं हो रहा. इतना कहते ही अविनाश और फलक दोनों शर्मा जाते हैं. इसके बाद एक्टर ने कहा कि सवाल ही ऐसा था.
शादी के सवाल पर अविनाश और फलक का रिएक्शन देखकर फैंस इन्हें जल्द ही दुल्हा-दूल्हन बनते हुए देखना चाहते हैं.