तलाक के बाद दूसरी बार घोड़ी चढ़ेगा TV का हीरो, दूसरे धर्म की एक्ट्रेस से होगी शादी?

8 Feb 2024

Credit: Instagram

इन दिनों टेलीविजन इंडस्ट्री में अविनाश सचदेव और फलक नाज के डेटिंग की चर्चा है. दोनों की दोस्ती बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में हुई थी.

अविनाश-फलक करेंगे शादी 

बिग बॉस के घर में अविनाश ने फलक से अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था. पर फलक का कहना था कि ये बातें घर के बाहर होंगी.

शो से बाहर निकलने के बाद फलक-अविनाश एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं. सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में उन्होंने रिलेशनशिप स्टेटस और शादी पर भी बात की. 

इंटरव्यू में अविनाश और फलक से पूछा गया कि क्या वो रिलेशन में हैं? जवाब में अविनाश ने कहा- मुझे नहीं पता कि आज के वक्त में लोग बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड को किस रूप में देखते हैं.

'हम एक रिश्ते में आगे बढ़ रहे हैं और अच्छे तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. हम रिश्ते में हैं, लेकिन जरूरी नहीं है हर वक्त एक-दूसरे के लिए मौजूद रहें.' फलक ने कहा 'दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है. हम भी वही कर रहे हैं.' 

फलक-अविनाश ने माना कि वो रिलेशनशिप में हैं, लेकिन वो इसे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड वाला टैग नहीं देना चाहते. एक ओर जहां अविनाश हिंदू हैं. वहीं फलक मुस्लिम समुदाय से आती हैं. अलग-अलग धर्म होने की वजह से इनसे रिलेशन पर पेरेंट्स के रिएक्शन के बारे में पूछा गया.

इस पर अविनाश-फलक ने कहा- हम इस पर बात करते हैं. इसके बाद एक पॉइंट पर पहुंचने के बाद इस चैप्टर को क्लोज कर देते हैं. दोनों स्टार्स ने ये भी कहा- हमारे रिश्ते में महजब एक टॉपिक है. जिसे इग्नोर नहीं किया जा सकता.

'पर हां हमारे लिए हमारी फैमिली और दोस्त मयाने रखते हैं. लोग क्या सोचते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता है. अलग-अलग महजब होने की वजह से पेरेंट्स ने सवाल किया, लेकिन जब चीजें उन्हें समझाई गईं, तो वो समझ गये.'

बता दें कि अविनाश ने 2015 में शालमली देसाई से शादी रचाई थी. शादी के दो साल बाद उनका तलाक हो गया. वो रुबीना दिलैक और पलक पुरसवानी को भी डेट कर चुके हैं. अब देखते हैं कि फलक संग उनका रिश्ता किस मुकाम तक पहुंचता है.