तलाक के बाद एक्टर ने देखा दूसरी शादी का सपना, 10 महीने बाद हो गया ब्रेकअप?

29 Mar 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहां हर साल कई रिश्ते बनते हैं. पर शो खत्म होने के बाद ये रिश्ते भी खत्म हो जाते हैं.

एक्टर का हुआ ब्रेकअप 

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में अविनाश सचदेव और फलक नाज की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था.

शो में अविनाश ने फलक को लेकर अपनी फीलिंग्स भी जाहिर की थी. शो खत्म होने के बाद भी दोनों की दोस्ती कायम रही. 

कई इंटरव्यूज में दोनों से इनके रिश्ते और शादी को लेकर भी सवाल किया गया, पर फलक-अविनाश यही कहते कि वो समय के साथ चल रहे हैं.

सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में अविनाश और फलक ने अलग-अलग धर्मों से होने पर भी बात की थी. 

उन्होंने कहा था कि उनकी फैमिली को शुरू में दिक्कत हुई थी, लेकिन बाद में जब उन्हें आराम से समझाया गया, तो वो समझ गये.

वहीं अब दोनों ने अचानक इंस्टाग्राम से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि फलक-अविनाश का ब्रेकअप हो गया है. 

इस खबर पर रिएक्ट करते हुए अविनाश ने पिंकविला संग बातचीत में कहा- मेरे इंटरनेट में कुछ खराबी आ गई थी. इस वजह से मैंने अकाउंट लॉग आउट कर दिया था. मुझे लगा किसी ने अकाउंट हैक किया है.

'ऐसा कुछ नहीं है. लोग कुछ भी सोचते रहते हैं.' बता दें कि अविनाश ने 2015 में शालमली देसाई से शादी रचाई थी, लेकिन शादी दो साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया था.