गुड न्यूज! मां बनने वाली है 37 साल की मशहूर एक्ट्रेस, शादी के 6 साल बाद गूंजेगी किलकारी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

14 मई 2023

मां बनने वाली है एक्ट्रेस

बधाई हो! टीवी की नागिन और मशहूर एक्ट्रेस आशका गोराडिया मां बनने वाली हैं. मदर्स डे के स्पेशल मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है.

आशका गोराडिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करके लिखा- मदर्स डे के मौके पर ये और भी ज्यादा स्पेशल हो गया है.

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताया है कि इस नवंबर उनकी फैमिली में एक और मेंबर जुड़ने वाला है. मतलब यही है कि एक्ट्रेस के घर नवंबर में किलकारियां गूंजने वाली हैं.

आशका गोराडिया 37 साल की उम्र में अपने पहले बेबी को जन्म देंगी. शादी के 6 साल बाद उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है.

एक्ट्रेस ने 1 दिसंबर 2017 में ब्रेंट ग्लोब संग शादी रचाई थी. आशका के पति ब्रेंट गोवा में योग क्लास चलाते हैं. 

एक्ट्रेस की बात करें तो वो कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस  कुसुम, लागी तुझसे लगन, बिग बॉस, नच बलिए में दिखाई दे चुकी हैं.

हालांकि, आशका लंबे समय से शोबिज से दूर हैं. वो एक्टिंग को छोड़ अपना कॉस्मेटिक का बिजनेस चला रही हैं. एक्ट्रेस का कॉस्मेटिक ब्रांड काफी पॉपुलर है.

लेकिन आशका सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं. अब उनके मां बनने की खबर ने उनके चाहनेवालों को खुश कर दिया है.

फैंस और सेलेब्स कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं और उनकी नई जर्नी के लिए प्यार के साथ गुड विशेज भी दे रहे हैं.