चॉकलेटी बॉय आदित्य रॉय कपूर आजकल 13 साल छोटी अनन्या पांडे को डेट करने की वजह से सुर्खियों में आए हुए हैं.
आदित्य हो चुके 5 ब्रेकअप
पर ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब आदित्य रिलेशनशिप में हैं. इससे पहले भी एक्टर कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं.
एक बार तो आदित्य की वजह से रणवीर सिंह और धर्मेंद्र की बेटी अहाना देओल का ब्रेकअप हो गया था.
आहना को आदित्य रॉय कपूर से प्यार हो गया था. रणवीर ने यह बात 'कॉफी विद करण' में बताई थी.
रणवीर ने आहना का नाम लिए बिना कहा था कि मैं एक लड़की के लिए पागल था, लेकिन उसने आदित्य रॉय कपूर के लिए हमारा चार साल का रिश्ता तोड़ दिया था.
साल 2013 में फिल्म आई थी 'आशिकी'. इसके बाद श्रद्धा और आदित्य दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं तेज हुई थीं. पर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
जब आदित्य वीजे हुआ करते थे तो उनका दिल रिया चक्रवर्ती पर आ गया था. कुछ समय डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए थे.
फिल्म 'फितूर' के बाद कटरीना और आदित्य के रोमांस की खबरें दूर तक फैली थीं. पर रिश्ता ज्यादा लंबा समय तक नहीं टिका.
'कॉफी विद करण' में अनन्या ने कहा था कि उन्हें आदित्य पर क्रश है. उसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने लगीं.