37 साल की एक्ट्रेस पायल रोहतगी इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.
पायल ने कुछ समय पहले ही संग्राम सिंह संग शादी रचाई है.
पायल ने अब बिकिनी में अपना एक किलर वीडियो शेयर किया है.
पायल बिकिनी में जलवे बिखेर रही हैं. उन्होंने अपने लुक को हैट और सनग्लासेस से कंप्लीट किया है.
बिकिनी वीडियो के अलावा पायल ने मोनोकनी में भी अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
पायल मोनोकनी पहने पूल किनारे किलर पोज दे रही हैं.
बिकिनी और मोनोकनी में पायल की पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
पायल के स्वैग और किलर एटीट्यूड पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.