37 साल की आशका गोराडिया मां बनने वाली हैं. नवंबर के महीने में एक्ट्रेस बेबी का स्वागत करेंगी. शादी के 6 साल बाद पेरेंटहुड जर्नी एन्जॉय करती नजर आएंगी.
मां बनने वाली हैं आशका
हाल ही में आशका ने खुद का मैटरनिटी फोटोशूट कराया. एक्ट्रेस इंडस्ट्री को तो अलविदा कह चुकी हैं, साथ ही वह मुंबई भी छोड़ चुकी हैं.
आशका अब अपने पति ब्रेंट गॉबल संग गोवा में रहती हैं. योगा प्रैक्टिस करती हैं पर फिलहाल प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं.
आशकी ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें न्यूड मेकअप, व्हाइट और पेस्टर ग्रीन ड्रेस में देखा जा सकता है.
एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. खुश हैं कि नन्हा मेहमान जल्द इस दुनिया में आने वाला है.
आशका ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- नवंबर से पहले मम्मी मेमोरीज बना रही हैं, क्योंकि नवंबर का महीना उसके लिए बहुत बड़ा होने वाला है.
"अब तक की लाइफ का बेस्ट गिफ्ट. इसके अलावा हम शूटिंग कर रहे हैं, लुक्स बना रहे हैं और मेकअप के साथ खेल रहे हैं. ये तीनों मेरी फेवरेट चीजें हैं."
आशका अपनी प्रेग्नेंसी की बात को लेकर काफी ओपन हैं. वह इस पीरियड को फुल एन्जॉय कर रही हैं.
कई बार आशका को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते भी देखा गया है. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आता है.