गोदभराई में विदेशी पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, TV हसीनाओं ने लगाया ग्लैमर का तड़का

22 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन एक्ट्रेस आशका गोराडिया के घर जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली हैं. इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं. 

जल्द मां बनने वाली हैं आशका 

डिलीवरी से पहले एक्ट्रेस के लिए बेबी शावर पार्टी रखी गई, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

आशका के बेबी शावर को यादगार बनाने के लिए उनके पति ब्रेंट गोबले ने अपनी सुरीली आवाज में खूबसूरत सा गाना गाया. 

बेबी शावर का केट काटने के बाद कपल को गार्डन में रोमांटिक होते हुए देखा गया. तस्वीर में ब्रेंट अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को गालों पर प्यारी सी Kiss देते हुए दिखे.

टेलीविजन-बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय भी अपनी सहेली की गोदभराई में शामिल हुईं और उन्हें वहां जमकर मस्ती करते हुए देखा गया. 

मौनी के अलावा टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता, कनिका महेश्वरी और एबिगेल पांडे भी अपनी दोस्त की खुशियों का हिस्सा बनीं.

इन सभी टेलीविजन एक्ट्रेसेस ने अपनी मौजदूगी से आशका की गोदभराई में चार चांद लगा दिए. सबने अपने विदेशी जीजू संग खूब मस्ती-मजाक भी किया.

सोशल मीडिया पर आशका की गोदभराई की फोटोज ने इनके चाहने वालों का दिल खुश कर दिया. फैंस एक्ट्रेस को आने वाले नन्हे मेहमान के लिए बधाई दे रहे हैं.