9 APRIL 2024
Credit: Instagram
रुबीना दिलैक मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. 27 नवंबर को एक्ट्रेस के घर जुड़वा बेटियों ने दस्तक दी थी.
डिलीवरी के 4 महीने बाद रुबीना ने काम पर वापसी कर ली है. उनका पॉडकास्ट शो 'किसी ने बताया नहीं' का कमबैक एपिसोड रिलीज हो गया है.
इसमें रुबीना दिलैक की गेस्ट बनीं कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा. सुगंधा भी एक बेटी की मां हैं. दोनों एक्ट्रेस ने शो में मदरहुड पर बात की.
उन्होंने बताया कैसे मां बनने के बाद लाइफ बदल जाती है. पहले जैसा कुछ भी नहीं रहता. फिजीकली भी काफी सारे बदलाव आते हैं.
रुबीना और सुगंधा के मुताबिक, डिलीवरी के बाद उनकी याद्दाश्त पर असर पड़ा है. वे अक्सर चीजों को भूल जाती हैं.
रुबीना ने कहा- कई बार ऐसा हुआ शुरुआत में जब मुझे याद नहीं होता था मैंने दूध किसको पिलाया है.
मेरे पास डायरी है. जिसमें मैं दोनों बच्चों का फीडिंग टाइम नोट डाउन करती हूं. ये बात सुनकर सुगंधा उन्हें सलाम करती हैं.
रुबीना ने कहा उनके घर पर उनकी मां बच्चों की देखभाल में मदद करती हैं. एक्ट्रेस ने मां का शुक्रिया अदा किया.