जुड़वा बच्चों की प्रेग्नेंसी में भरपेट खाया, अब वजन घटाने में हुई दिक्कत, बोलीं- मुझे पछतावा...

7 FEB 2024

Credit: Instagram

रुबीना दिलैक 27 नवंबर को दो बेटियों की मां बनी थीं. मदरहुड पीरियड को वो अपने पति अभिनव संग एंजॉय कर रही हैं.

फिट हो रहीं रुबीना दिलैक

मां बनने के करीबन 2 महीने बाद रुबीना ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है.

अपने लेटेस्ट व्लॉग में रुबीना ने प्रेग्नेंसी पीरियड की अपनी फूड जर्नी को दिखाया. उन्होंने उस फेज में लजीज खाना खाया था.

पहले जी भरकर खाना एंजॉय करने के बाद अब पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट घटाने में रुबीना को दिक्कत हो रही है.

वो कहती हैं- मैंने भरपूर, जी खोलकर खाया है. यही वजह है अब मुझे वजन घटाने में बहुत तकलीफ हो रही है.

मैंने ढेर सारा फैट कंटेंट खाया. लेकिन कोई बात नहीं, मुझे इसका बिल्कुल भी पछतावा नहीं है.

रुबीना ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी टाइम का हर मोमेंट खुलकर एंजॉय किया था. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान खाए अपने खाने की झलक दिखाई.

उनकी ये स्पेशल मील पति अभिनव ने तैयार की थी. रुबीना के मेन्यू में इटैलियन, मैक्सिकन, हेल्दी फूड से लेकर इंडियन खाना, सब शामिल था.

एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी फेज में एक्टिव रही थीं. न्यू मॉमी रुबीना आजकल अपने फोटोशूट से धमाल मचा रही हैं.