17 March, 2023 Photos: Instagram

36 साल की एक्ट्रेस ने रचाई गुपचुप शादी! सिंदूर लगाए लाल जोड़े में दिखीं, 11 साल बड़ा है बॉयफ्रेंड

पवित्रा-एजाज ने कर ली शादी?

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को लेकर गुडन्यूज सामने आ रही है. अटकलें हैं एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एजाज खान संग शादी रचा ली है.

ये सारे दावे पवित्रा के इंस्टा पर शेयर किए गए वीडियो के बाद हो रहे हैं. इसमें पवित्रा लाल लहंगा चोली में सजी धजी दिख रही हैं.

एक्ट्रेस ने सिंदूर लगाया हुआ है. हैवी मेकअप-गोल्डन ज्वैलरी में पवित्रा बेहद खूबसूरती दिखीं. लेकिन एक्ट्रेस के इस लुक ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है.

पवित्रा का यूं सिंदूर लगाना फैंस को खटक रहा है. उन्हें समझ नहीं आ रहा शो के लिए उन्होंने ये गेटअप लिया है या रियल में उन्होंने शादी रचा ली है.

यूजर ने लिखा- क्या आपकी शादी हो गई है. दूसरे ने लिखा- शादी हो गई या किसी शो के लिए तैयार हुई हो आप.

हर कोई पवित्रा से यही पूछ रहा कि शादी कब हुई आपकी. लोग ये भी पूछ रहे कि पवित्रा ने किससे शादी की. एजाज से की या किसी और से.

खैर पवित्रा ने सचमुच शादी रचाई है या शो के लिए सिंदूर लगाया है, उम्मीद है एक्ट्रेस बहुत जल्द इसका खुलासा करे.

पवित्रा और एजाज की लव स्टोरी बिग बॉस 14 में शुरू हुई थी. पिछले दिनों कपल ने सगाई की थी. प्रपोजल की तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की थीं.

पवित्रा-एजाज एक दूजे से बेइंतहा प्यार करते हैं. एजाज 47 साल के हैं, वहीं पवित्रा की उम्र 36 साल है. दोनों की एज में 11 साल का अंतर है.