कैसे शुरू हुई मुनमुन-राज के अफेयर की चर्चा, कभी 15 साल बड़े एक्टर पर दिल हारी थीं 'बबीता जी'

13 Mar 2024

Credit: Instagram

पिछले कुछ घंटों से मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की चर्चा चल रही है. मुनमुन ने खबर पर रिएक्ट करते हुए इसे बकवास बताया है. 

टप्पू-बबीता जी ने की सगाई?

India Forum संग बाचतीत में उन्होंने कहा कि वो इस तरह की फेक खबरों पर अपनी एनर्जी वेस्ट नहीं करना चाहती हैं. 

मुनमुन ने अपनी इंगेजमेंट की खबर का सच, तो बता दिया. अब जानते हैं कि इनके अफेयर की चर्चा कब और कैसे शुरू हुई. 

फैंस को ये तो पता है कि राज अनादकट 2017 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा बने थे. शो में उन्होंने जेठालाल के बेटे टप्पू का रोल निभाया था. 

वहीं मुनमुन दत्ता पहले से 'तारक मेहता' में बबीता जी का रोल निभाने के लिए पॉपुलर थीं. शो पर ही दोनों की बातचीत शुरू हुई और फिर दोस्ती गहरी हो गई.

 दोनों ही ब्रेक के दौरान एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आते थे. 

कई इंटरव्यू में दोनों एक-दूसरे के काम की तारीफ भी करते दिखे. सोशल मीडिया पर अकसर मुनमुन-राज एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते थे. 

ये भी कहा जाता है कि राज ने मुनमुन दत्ता से अफेयर के चलते 'तारक मेहता' छोड़ा था. पर एक्टर ने इसे भी झूठ बताया. 

कई बार इनका रिलेशन हेडलाइंस में रहा, पर इन्होंने हमेशा ही डेटिंग को सिर्फ अफवाह बताया. दोनों को ट्रोल भी किया गया, लेकिन सारी गॉसिप पर ये चुप रहे. 

हालांकि, राज की टीम ने खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मैं चीजों को क्लियर कर दूं, जो भी आप लोग सोशल मीडिया पर न्यूज पढ़ रहे हैं वो झूठी, बेसलेस और नॉनसेंस हैं. 

राज अनादकट से पहले मुनमुन दत्ता का नाम अरमान कोहली संग जुड़ा था. लेकिन कई कारणों से रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. 

रिपोर्ट के मुताबिक, मुनमुन चाहती थीं उनका पार्टनर उनकी रिस्पेक्ट करे. अरमान के अग्रेसिव नेचर की वजह से उन्हें रिश्ता तोड़ना पड़ा.