एक्टर को तलाक के 8 साल बाद फिर हुआ प्यार, 3 महीने के इश्क में सात फेरे का लिया फैसला

14 Mar 2024

Credit: Instagram

वेडिंग सीजन में 'ससुराल सिमर का 2' फेम करण शर्मा भी शादी रचाने जा रहे हैं. 

 करण शर्मा करने जा रहे शादी

करण 'दीया और बाती हम' फेम पूजा सिंह के साथ अपनी जिंदगी के नये रास्ते पर निकालने की तैयारी कर चुके हैं. 

कपल की शादी की 30 मार्च को है. कपल का कहना है वो अपनी शादी को खूब एंजॉय करने वाले हैं. पिंकविला को दिये इंटरव्यू में पूजा ने अपनी शादी कंफर्म की है.

ये पूजा और करण दोनों की ही दूसरी शादी है. करण की पहली शादी 2016 में टियारा कर से हुई थी. 2019 में ये तलाक लेकर अलग हो गये. 

वहीं पूजा सिंह की पहली शादी कपिल चट्टानी से हुई थी. पूजा का कहना है कि 'मेरा और करण का एक अतीत रहा है, जिसे भूलाकर हम आगे बढ़ना चाहते हैं.'

अपनी लव स्टोरी पर उन्होंने कहा- मेरी करण से मुलाकात दिसंबर में हुई थी. बातचीत के बाद हमने डेटिंग शुरू कर दी. पेरेंट्स के सुझाव पर हमने शादी करने का फैसला किया. 

'हमारा मानना है कि आपको किसी को जानने के लिए ज्यादा समय की जरूरत नहीं होती है.' वो कहती हैं- मेरा करण से मिलना बिल्कुल सपने जैसा था.

'हम इंडस्ट्री में लंबे समय से थे, लेकिन एक-दूसरे को नहीं जानते थे. हमने एक ही स्टूडियो में शूटिंग की थी, एक ही होटल में ठहरे थे, लेकिन हमारे रास्ते कभी एक नहीं हुए.'

'फिर एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले और अब शादी कर रहे हैं.' बता दें कि करण शर्मा ने दीपिका कक्कड़ फेम ससुराल सिमर का 2 शो में विवान का रोल अदा किया था.

ससुराल सिमर का 2 ने उन्हें पहचान दी और वो फेमस हो गये. वहीं पूजा सिंह को दीया और बाती हम में एमिली राठी का रोल निभाने के लिए जाना जाता है.