कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती. तलाक के बाद भी दूसरा चांस मिलता है. अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ को भी जिंदगी ने दूसरा मौका दिया है.
किसके प्यार में हैं अदिति?
कई दिनों से अदिति-सिद्धार्थ के डेट करने की खबरें हैं. अब लगता है उन्होंने अपना रिश्ता ऑफिशियल करने का मन बना लिया है.
दोनों को हाल ही में साथ में एयरपोर्ट पर देखा गया था. अब उनके सीक्रेट वेकेशन का खुलासा हो गया है. उनकी राजस्थान से तस्वीरें सामने आई हैं.
सोशलाइट बीना काक ने दोनों के साथ इंस्टा पर फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस उन्हें गुड्डी मासी कहकर बुलाती हैं. बीना काक कई स्टार्स संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं.
तस्वीरों में अदिति और सिद्धार्थ की खुशी देखते ही बनती है. दोनों के बीच 8 साल का अंतर है.
फैंस इन फोटोज को दोनों के रिश्ते का कंफर्मेशन मान रहे हैं. अदिति-सिद्धार्थ के रिलेशन में होने की खबरें पिछले साल से आ रही है.
सिद्धार्थ की पहली शादी 2003 में हुई थी. 2007 में उनका तलाक हो गया था. अदिति की भी पहली शादी नहीं चली थी.
अदिति की पहली शादी एक्टर सत्यदीप मिश्रा से हुई थी. उन्होंने अपनी शादी सीक्रेट रखी. 2013 में एक्ट्रेस ने शादी टूटने की खबर कंफर्म की.
अदिति और सिद्धार्थ पहली शादी का दर्द भुलाकर लाइफ में आगे बढ़े. आज दोनों एक दूसरे के साथ हैं. फैंस को उनकी जोड़ी पसंद है.
अदिति राजघराने से हैं. वो अकबर हैदरी (कभी हैदराबाद के सीएम थे) की परपोती हैं. उनके नाना जे रामेश्वर राव आंध्रप्रदेश के Wanaparthy के राजा थे.