2 साल की बेटी के लिए एक्ट्रेस ने दिया बलिदान, छोड़ा टॉप शो, तलाक के बाद मुश्किल में जिंदगी

20 April 2024

Credit: Social Media

एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा तलाक के बाद अपनी बेटी की अकेले ही परवरिश कर रही हैं.

बेटी के लिए एक्ट्रेस ने छोड़ा शो

एक्ट्रेस ने बेटी के जन्म के बाद करीब 3 साल तक मैटरनिटी ब्रेक लिया था. फिर जून 2023 में 'कैसा है ये रिश्ता अनजाना' से अपना कमबैक किया था.

एक्ट्रेस को लगा था कि वो काम के साथ बेटी की परवरिश भी कर सकती हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने कमबैक के बाद ही टीवी शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है. 

ईटाइम्स संग बातचीत में चारू ने बताया कि वो अपनी 2 साल की बेटी के लिए शो छोड़ रही हैं. चारू ने कहा- मेरे ऊपर काफी ज्यादा प्रेशर था. इसलिए जब मुझे शो मिला था, तो मैंने कर लिया. 

लेकिन 6 महीने पहले से ही शो में काम करने को लेकर मेरे मन में सवाल उठने शुरू हो गए थे. पर मैंने सोचा की शायद मैं मैनेज कर लूंगी. 

लेकिन जैसे ही मैं शूट पर जाती हूं, तो घर में कुछ ऐसा हो जाता है कि मुझे एमरजेंसी में वापस आना पड़ता है. कई बार जियाना बीमार हो गई. 

इन सारी परिस्थितियों के बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरी घर में ज्यादा जरूरत है. मैं अब समझ चुकी हूं कि जियाना की केयर करते हुए मैं डेली सोप सीरियल नहीं कर सकती.

जियाना अभी जिस स्टेज में है, वो चीजों को बहुत जल्दी एबजोर्ब कर लेती है, इसलिए मैं उसे सेट पर ले जाना ठीक नहीं समझती. 

ये टाइम उसके लिए काफी अहम है, मैं हर पल उसके साथ रहना चाहती हूं, ताकि उसे अच्छी वेल्यूज दे सकूं. जियाना मेरी सबसे पहली प्रायोरिटी है.

मुझे डेली सोप से ब्रेक लेना होगा, क्योंकि यहां कम से कम 14 घंटे देने पड़ते हैं. एक सिंगल मदर होने की वजह से मुझे कई चीजें ध्यान में रखनी पड़ती हैं. इसलिए ये फैसला लेने में मुझे 6 महीने लग गए.

मैं समझती हूं कि मैं काफी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का सामना करूंगी. लेकिन अपनी बेटी के लिए मुझे ये स्टेप लेना पड़ा. मैं कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम करूंगी. वेब सीरीज, वीकेंड शोज करूंगी. 

बता दें कि चारू असोपा ने साल 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन संग शादी की थी, लेकिन 2023 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.