18 Feb 2024
फोटो- विक्रांत मैसी
36 साल के विक्रांत मैसी ने फिल्मी दुनिया में अपनी जगह टैलेंट के दम पर बनाई है. आज इनकी लिस्ट में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं.
पर फिल्मों में कदम रखने से पहले विक्रांत टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थे. फिल्मों के लिए एक्टर ने टीवी के कई बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द किए.
सिर्फ इतना ही नहीं, पत्नी शीतल ठाकुर ने इन्हें आर्थिक रूप से मदद की, जब विक्रांत फिल्मों के लिए ऑडिशन देने जाते थे.
विक्रांत जब 24 साल के थे तो हर महीने 35 लाख रुपये कमाते, सिर्फ टीवी से. एक मीडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले विक्रांत के लिए यह बहुत बड़ी रकम थी.
पर विक्रांत ने इनकी परवाह न करते हुए फिल्मों में जाने का सोचा. कॉन्ट्रैक्ट फाड़ा. टीवी से एग्जिट लिया. एक साल में ही विक्रांत की सारी सेविंग्स खत्म हो गई थीं.
विक्रांत आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. तब गर्लफ्रेंड (अब पत्नी) शीतल ने इनकी मदद की. करीब 4-5 महीने तक शीतल ने इन्हें पॉकेट मनी दी.
इन पैसों की मदद से विक्रांत फिल्मों के ऑडिशन देने के लिए जगह-जगह जाते थे और खाना खाते थे. आज हिंदी सिनेमा में एक्टर का काफी नाम है.