19 Feb 2024
फोटो- विक्रांत मैसी
एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' खूब पॉपुलर हुई. इस फिल्म से एक्टर रातोरात स्टार बन गए. पर विक्रांत ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. टीवी से फिल्मों तक का सफर तय किया है.
विक्रांत ने अपनी लेडीलव शीतल ठाकुर संग 18 फरवरी 2022 में शादी की थी. पर इससे पहले दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया.
हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया कि आखिर उनकी शीतल से मुलाकात कैसे हुई थी. तीसरी मीटिंग में ही उन्होंने प्यार का इजहार कर दिया था.
विक्रांत ने कहा- हम दोनों बॉम्बे में मिले थे. एक कॉमन दोस्त ने हमें मिलवाया था. पता नहीं इसको भी लोग गलत सेंस में ले सकते हैं कि मेरा एक दोस्त था तो वो आया मुझसे मिलने.
"वो बोला कि भाई, बड़ी सुंदर लड़की मिली है यार. मेरा दिल आ गया है उसपर, मैं मिलवाना चाहता हूं आपको उससे, आप मिलोगे तो मेरी सेटिंग करवा देना.बस वो भैया के घर लेकर आया और भैया को प्यार हो गया."
"मुझे शीतल से तीसरे दिन ही प्यार हो गया. वो दोस्त अभी भी दोस्त है. उसकी भी शादी हो गई है. वो भी बहुत खुश है. अच्छा दोस्त है. बहुत गिल्ट हुआ पहले एक-डेढ़ महीना."
"वो शीतल में इंट्रस्टेड था औऱ कंपनी देने के लिए उसने मुझे फोन किया और दे दी मैंने कंपनी."