36 की उम्र में पिता बनेगा '12वीं फेल' एक्टर, पत्नी की प्रेग्नेंसी पर ऐसा था रिएक्शन

20 Oct 2023

Credit: विक्रांत मैसी इंस्टाग्राम

इन दिनों बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक ओर उनकी फिल्म '12वीं फेल' रिलीज होने जा रही है. वहीं दूसरी ओर वो पापा बनने वाले हैं. 

पापा बनेंगे विक्रांत

विक्रांत ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि वो और उनकी वाइफ शीतल ठाकुर पेरेंट्स बनने वाले हैं. 

वहीं अब न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया कि जब उनकी वाइफ ने जब उन्हें मां बनने की गुड न्यूज सुनाई, तो उनका रिएक्शन कैसा था.

वो बताते हैं- पहली बार जब मुझे पता चला कि मैं पापा बनने वाला हूं, तो मेरे अंदर मिक्स फीलिंग्स थी. मैं एक्साइटेड भी था और घबराया हुआ भी.

जब इस बारे में मुझसे कुछ पूछा जाता है, तो बताने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. बस इतना चाहता हूं कि सब अच्छे से हो जाए. जब पता चला था कि शीतल प्रेग्नेंट है, तो मैं खुशी से झूम रहा था.

विक्रांत और शीतल की मुलाकात 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के सेट पर हुई थी. दोनों ने चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 फरवरी 2022 में शादी कर ली. 

शादी के एक साल बाद दोनों अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए रेडी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें, तो विक्रांत की फिल्म '12वीं फेल' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को रेडी है.