एक्टर ने TV से किया किनारा, मेकर्स संग की लड़ाई, कॉन्टेंट को बताया 'घिसा-पिटा'

3 Feb 2024

फोटो- विक्रांत मैसी

पॉपुलर फिल्में '12वीं फेल', 'छपाक', 'हसीन दिलरुबा' से फैन्स के बीच अपनी पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी कभी टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हुआ करते थे. 

विक्रांत ने किया टीवी से किनारा

हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा कि उन्हें हमेशा से ही फिल्में करनी थीं. हालांकि, उनके करियर की शुरुआत टीवी से हुई. 

विक्रांत ने कहा- मेरे टीवी छोड़ने के पीछे एक वजह रही है. वो ये कि मैंने कभी टीवी को एन्जॉय नहीं किया. जिस तरह का कॉन्टेंट उसपर दिखाया जाता है, उसे मैं सब्सक्राइब करना पसंद नहीं करता.

"आज भी मुझे टीवी का कॉन्टेंट बहुत ही बेकार लगता है. शायद उनकी नजरों में वो एंटरटेनमेंट हो सकता है, लेकिन मेरी नजर में नहीं. टीवी पर महिलाओं के हक के कुछ ही हिस्से को दिखाया जाता है."

"मैं 'बालिका वधु' का हिस्सा रहा हूं. उसने हजारों-लाखों लोगों को इंस्पायर किया है. मैं गर्व से कह सकता हूं कि उस एक शो ने महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों की पढ़ाई पर फोकस किया है."

"उसके बाद जब मैंने टीवी पर आगे बढ़ने का सोचा तो मेरी ज्यादातर मेकर्स से लड़ाइयां हुईं. मैंने कई टीवी शोज से किनारा किया. टीवी का कॉन्टेंट मुझे घिसा-पिटा लगा है."

"रही बात ओटीटी और फिल्मों की तो मैं दोनों ही मीडियम्स को एन्जॉय करता हूं. ओटीटी पर किरदार थोड़े डिटेल में होते हैं इसलिए. और फिल्मों में अलग एक्स्पीरियंस रहता है इसलिए."