31 March 2024
Credit: Vikrant Massey
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक तरफ उनकी फिल्म '12वीं फेल' ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए तो दूसरी तरफ उन्हें पिता बनने का सुख मिला.
विक्रांत के घर पिछले महीने ही नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजी थी. एक्टर की पत्नी शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया था.
कपल ने अपने नन्हे राजकुमार का नाम वरदान रखा है. अब विक्रांत ने अपने बेटे के लिए कुछ ऐसा किया है, जो हमेशा यादगार रहने वाला है.
जी हां, विक्रांत ने अपनी कलाई पर अपने लिटिल प्रिंस वरदान के नाम का टैटू बनवाया है. साथ ही बेटे की डेट ऑफ बर्थ भी लिखवाई है, जो है 7 फरवरी 2024.
विक्रांत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बेटे के नाम का टैटू फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की है.
बेटे के नाम का टैटू फ्लॉन्ट करते हुए विक्रांत ने कैप्शन में लिखा- एडिशन या एडिक्शन...मुझे दोनों से ही प्यार है.
नन्हे बेटे के लिए विक्रांत के इस स्वीट जेस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल विक्रांत के टैटू पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
विक्रांत और शीतल ने फरवरी 2022 में एक दूसरे संग सादगी से शादी रचाई थी.