पापा बन गए '12th फेल' सुपरस्टार विक्रांत, पत्नी शीतल ने दिया बेटे को जन्म

7 Feb 2024

फोटो- विक्रांत मैसी, शीतल ठाकुर

36 साल के एक्टर विक्रांत मैसी पिता बन गए हैं. पत्नी शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया है. एक्टर ने अपने फैन्स को खुशखबरी दी. 

एक्टर के घर गूंजी किलकारी

विक्रांत ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें बेबी के हाथों में हाथ डाले दोनों नजर आए. नीचे लिखा था- 07.02.2024. हम तीनों एक हो गए. 

"हम सभी को बहुत खुशी हो रही है ये बताते हुए कि हमारा प्यार इस दुनिया में आ चुका है. हमारा बेटा. शीतल और विक्रांत."

बता दें कि विक्रांत और शीतल ने बीते साल 14 फरवरी को अपनी शादी रजिस्टर्ड करवाई थी. इसके बाद धूमधाम से दोनों ने 18 फरवरी को सात फेरे लिए.

फैन्स विक्रांत और शीतल को न्यू पेरेंट्स बनने के लिए ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि वो जल्द ही बेटे का चेहरा रिवील करें.

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत अपनी फिल्म '12वीं फेल' की सक्सेस को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. 

अब उनके लिए ये डबल सेलिब्रेशन का मौका है, क्योंकि बेटा भी इस दुनिया में आ चुका है. घर पर जश्न मनाया जा रहा है. 

विक्रांत के लिए ये साल काफी अच्छा है. 29 जनवरी को '12वीं फेल' को 'बेस्ट फिल्म' फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है, जिसके लिए एक्टर बेहद खुश थे. इसी के साथ विक्रांत को Best Actor (Critics) अवॉर्ड भी मिला है.