पापा बनने वाले हैं 'मिर्जापुर' के बबलू भैया, इस दिन घर आएगा नन्हा मेहमान 

24  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बहुत-बहुत मुबारक हो!  'मिर्जापुर' के बबलू भैया यानी विक्रांत मैसी पापा बनने वाले हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. 

पापा बनने वाले हैं विक्रांत मैसी  

विक्रांत ने अपनी वाइफ शीतल ठाकुर संग वेडिंग फोटो शेयर करते हुए लिखा- हम पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. बेबी का जन्म 2024 में होगा. 

विक्रांत-शीतल की वेडिंग फोटो पर दो सेफ्टी पिन बनी हुई हैं, उसके साथ एक छोटा सेफ्टी पिन बनाया गया है. 

इस क्रिएटिविटी के जरिए एक्टर ने बताया कि अब वो दो से तीन होने जा रहे हैं. उनकी फैमिली बड़ी होने होने वाली है.

विक्रांत के गुड न्यूज शेयर करते ही उन्हें नए सफर की बधाईयां मिलने लगी हैं. नेहा धूपिया, मैनी रॉय और दृष्टि धामी समेत कई सेलेब्स उन्हें बधाई दी है.

बता दें कि विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के एक साल बाद वो और उनकी वाइफ पेरेंट बनने के लिए तैयार हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो विक्रांत को मिर्जापुर सीरीज में बबलू भैया का रोल निभाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें  ए डैथ इन द गंज, छपाक और गिन्नी वेड्स सनी जैसी मूवीज में भी देखा गया है. 

वो कुछ समय पहले रिलीज हुई सीरीज मेड इन हेवन में दिखे थे. उनकी अपकमिंग फिल्म 12th फेल है, जो 27 अक्टूबर को रिलीज होगी.