26 July 2025
Photo: Instagram @thedeverakonda
36 साल के एक्टर विजय देवरकोंडा अपनी आने वाली फिल्म 'किंग्डम' को लेकर काफी सुर्खियों में आए हुए हैं. 31 जुलाई को ये सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Photo: Instagram @thedeverakonda
हाल ही में एक इंटरव्यू में विजय ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने इच्छा जाहिर की कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं.
Photo: Instagram @thedeverakonda
Cinema Vikatan संग बातचीत में विजय ने कहा- रिलेशनशिप हर चीज से ऊपर आते हैं. पिछले 2 सालों में मैंने काफी ग्रो किया है. मैंने लाइफ को जीना सीखा है.
Photo: Instagram @thedeverakonda
इससे पहले मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं था. मुझे पसंद नहीं कि मेरी जिंदगी इससे पहले किस तरह बीती. मैंने अपनी मां, पापा, गर्लफ्रेंड और दोस्तों के साथ ज्यादा टाइम नहीं बिताया.
Photo: Instagram @thedeverakonda
फिर एक दिन मुझे अहसास हुआ कि मुझे ऐसी फीलिंग में नहीं जीना है. अब मैं अपने लोगों के लिए समय निकालना पसंद करता हूं. दोस्तों के लिए, मां-पापा के लिए गर्लफ्रेंड के लिए भी.
Photo: Instagram @thedeverakonda
बता दें कि पिछले काफी समय से विजय के नाम रश्मिका मंदाना संग जुड़ रहा है. दोनों को कई बार रेस्त्रां और वेकेशन पर साथ जाते स्पॉट किया गया है.
Photo: Instagram @thedeverakonda
अब विजय ने अपने इस बयान से भी क्लियर कर दिया है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ज्यादा से ज्यादा समय निकालना चाहते हैं.
Photo: Instagram @thedeverakonda