7 साल से बेरोजगार एक्टर, OTT पर अब जाकर मिला काम, बोले- ढंग का कुछ नहीं...

17 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

वेतरन एक्ट्रेस रती अग्निहोत्री और अनिल विरवानी के बेटे तनुज विरवानी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2016 में फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' से किया था. फिल्म में तनुज, सनी लियोनी संग नजर आए थे.

तनुज ने कही ये बात

पर उसके बाद से यह स्क्रीन से गायब हैं. 7 साल हो गए हैं, पर तनुज पर्दे से गायब दिखे. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि अब वह ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.

तनुज ने कहा- बहुत सिंपल सी बात है, मैंने तीन फिल्में कीं. तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं. 

"जब आप कोई फिल्म बतौर लीड रोल में करते हैं तो सारा का सारा प्रेशर आपके ही ऊपर होता है." 

"अगर फिल्म काम कर जाती है तो आपको आगे काम मिलता है. और अगर नहीं चलती है तो आपको आपकी पसंद के लीड रोल नहीं मिलते. आप फिर सिर्फ एक सपोर्टिंग एक्टर बनकर ही रह जाते हो."

तनुज को क्वालिटी वर्क नहीं मिल रहा था. ऐसे में उन्होंने खुद को स्क्रीन से दूर रखना ही ठीक समझा. 

एक्टर ने कहा कि ढंग का काम मुझे नहीं मिल रहा था. ऐसे में मैंने खुद के लिए अच्छा सोचकर चीजें कीं. जो आया वो काम किया.

बता दें कि तनुज ने तीन फिल्में साइन की हैं. इनमें से एक 'योद्धा' है. इसके अलावा वह ओटीटी की दुनिया में भी काम कर रहे हैं.