तापसी ने संगीत नाइट पर किया धांसू डांस, पति हुए इंप्रेस, सामने आया वीडियो

3 April 2024

फोटो- सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने उदयपुर में बॉयफ्रेंड मथियस बोई संग सात फेरे लिए. गुपचुप शादी रचाई. किसी को भी इसके बारे में कानों-कान खबर नहीं थी.

तापसी का संगीत नाइट वीडियो

होली से पहले तापसी शादी के बंधन में बंधी. अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की शादी के कई वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. 

एक वीडियो में तो तापसी की मंडप में एंट्री होती दिख रही थी. जहां एक्ट्रेस ने पंजाबी सूट पहना था और वो फूलों की चादर के साथ मंडप तक आती दिख रही थीं.

तापसी डांस भी कर रही थीं. अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की संगीत नाइट का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अपनी बहन शगुन के साथ थिरकती दिख रही हैं.

दरअसल, तापसी ने अपनी संगीत नाइट के लिए पति मथियस के लिए एक डांस परफॉर्मेंस तैयार किया था, जिसमें वो 'चोरी चोरी चुप चुपकर' सॉन्ग पर डांस करने वाली थीं.

बहन शगुन ने तापसी का साथ दिया और स्टेज पर दोनों ने धांसू परफॉर्मेंस देकर मथियस का दिल जीत लिया. हूटिंग से पता लगा रहा है कि डांस परफॉर्मेंस सबको कितनी पसंद आई. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि तापसी ने पेस्टल पिंक कलर का गॉर्डी शरारा पहना है. वहीं, बहन शगुन ने पेस्टल ग्रीन शरारा पहना हुआ है. 

इसके अलावा एक वीडियो और है जो सामने आया है, जिसमें तापसी और मथियस दोनों ही बांहों में बांहें डाले डांस कर रहे हैं. मथियस ने पिंक कोट-सूट पहना हुआ है.