बॉलीवुड के 'स्टार सिस्टम' पर फूटा तापसी पन्नू का गुस्सा, बोलीं- दोगले लोगों की कमी नहीं

13 Oct 2023

फोटो- तापसी पन्नू, इंस्टाग्राम

तापसी पन्नू ने अपने अब तक के करियर में काफी अच्छे कॉन्टेंट वाली फिल्में की हैं. अपनी जगह बनाने के बाद एक्ट्रेस ने एक कदम और आगे बढ़ाया, खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला. नाम है 'आउटसाइडर फिल्म्स'.

तापसी का फूटा गुस्सा

इस प्रोडक्शन हाउस के अंतरगत तापसी ने 'धक धक' फिल्म प्रोड्यूस की है. थिएटर्स में यह रिलीज हो चुकी है और फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

हाल ही में तापसी ने एक इंटरव्यू में लो बजट फिल्मों पर खुलकर बात की. उनका कहना रहा कि बॉलीवुड में 'स्टार सिस्टम' इतना ज्यादा है कि कम बजट में बनने वाली फिल्में लोगों तक पहुंच ही नहीं पाती हैं. 

तापसी ने कहा- जब मैं 'धक धक' को प्रोड्यूस कर रही थी तो कई लोगों से मिली. पहले सोचती थी कि कॉन्टेंट ही किंग होता है. पर जैसे ही मेकर्स को फिल्म की स्क्रिप्ट मैं बताती, एक लाइन सुनने के साथ ही मेरे से पूछते कि फिल्म में एक्टर कौन है? 

"एक्टर कौन है, इस बात से तय होता है कि फिल्म पर कितना फाइनेंशियल और इमोशनल खर्च करना है. इतना दोगले लोग हैं, क्या बताऊं. हर किसी को स्टार सिस्टम से मतलब है, कॉन्टेंट से नहीं."

"एक्टर्स, स्टूडियोज, ऑडियन्स और हर कोई इस साइकल में आता है जो चीजों को खराब करने पर तुला है. हर किसी को सिर्फ पैसों से मतलब है. शायद इसलिए हम लोग अच्छी फिल्में नहीं बना पा रहे हैं."

"एक्टर्स और स्टार्स के बीच का गैप फिल नहीं हो पा रहा है. हर कोई खुद को एक्टिंग का बादशाह समझता है. अगर हम कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं तो भी हमें बॉलीवुड में किसी से सपोर्ट नहीं मिल रहा. और ये चीजें बदलनी जरूरी हैं. तभी हम आगे बढ़ पाएंगे."