10 साल से रिलेशनशिप में एक्ट्रेस, न ब्रेकअप-न शादी का इरादा, बोली- एक ही इंसान को...

18 Jan 2024

फोटो- तापसी पन्नू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हाल ही में शाहरुख खान संग 'डंकी' में नजर आई थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस अब किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं. 

रिलेसनशिप में हैं तापसी

पर हां, इतना जरूर है कि तापसी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में जरूर आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप पर बात की. 

तापसी पिछले 10 साल से बैडमिंटन प्लेयर मथियस बोई को डेट कर रही हैं. और इस रिश्ते में वो बहुत खुश हैं. 

तापसी ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- पिछले 10 सालों से मैं एक ही इंसान के साथ हूं. मैंने 13 साल पहले अपने करियर की शुरुआत की थी.

"मेरी मुलाकात मथियस संग उस साल में हुई, जिस साल बॉलीवुड डेब्यू कर रही थी. तबसे से हम दोनों साथ में हैं."

"और मैं अभी उन्हें छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं रही हूं. न ही मैं किसी और को डेट करना चाहती हूं, क्योंकि मैं अपने रिलेशनशिप में कुछ ज्यादा ही खुश हूं."

बता दें कि पिछले दिनों तापसी और मथियस शादी की बात को लेकर भी लाइमलाइट में आए थे. लेकिन अभी दोनों में से किसी का भी इरादा शादी करने का नहीं है.