26 Mar 2024
फोटो- तापसी पन्नू
उदयपुर में तापसी पन्नू ने कुछ दिनों पहले बैडमिंटन प्लेयर बॉयफ्रेंड Mathias Boe संग शादी रचा ली. इस शादी के बारे में किसी को नहीं पता चला.
पर अब सोशल मीडिया पर तापसी और मथियस की हल्दी और मेहंदी फोटोज वायरल हो रही हैं. हालांकि, इसमें एक्ट्रेस की झलक देखने को नहीं मिल पा रही है.
तापसी और मथियस की शादी में करीबी दोस्त और इंडस्ट्री से बहुत करीबी लोग शामिल हुए थे. इसके अलावा परिवार मौजूद था.
तापसी नहीं, लेकिन तापसी की बहन की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो पीले रंग के आउटफिट में नजर आ रही हैं. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि ये तापसी की हल्दी की फोटोज हैं.
बता दें कि शादी के बाद कॉकटेल पार्टी की भी कुछ तस्वीरें आई हैं, जिनमें एक्टर पवेल गुलाटी और करीबी दोस्त नजर आ रहे हैं. सभी के हाथ में ड्रिंक है.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर तापसी की सिंदूर लगाए भी एक फोटो वायरल हो रही है. पीछे की ओर मथियस खड़े हैं और दोनों होली का त्योहार मनाते दिख रहे हैं.
फैन्स का कहना है कि तापसी ने शादी सीक्रेटली की हो, लेकिन अब जब सबको पता चल गया है तो एक्ट्रेस को शादी की तस्वीरें जरूर शेयर करनी चाहिए.