13 साल से इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहा हीरो, भंसाली की हीरामंडी से बनेगा स्टार?

11 Apr 2024

Credit: Instagram

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट हाई लेवल पर है. ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ चुकी है.

'हीरामंडी' से चमकेगी किस्मत!

एक्टर ताहा शाह भी 'हीरामंडी' का हिस्सा हैं. वो नवाब के बेटे ताजदार का रोल निभा रहे हैं.

ताहा शाह को अब तक कई मूवीज और सीरीज में देखा जा चुका है, लेकिन कम लोग होंगे जो उन्हें करीब से जानते हैं. चलिये 'हीरामंडी' के स्ट्रीम होने से पहले एक्टर को करीब से जानते हैं. 

ताहा शाह का जन्म अबू धाबी में हुआ था. उन्होंने चौथी कक्षा तक पढ़ाई भी अबू धाबी से ही की है, क्योंकि उनके पेरेंट्स साउथ इंडिया से थे.

इसलिए वो आगे की पढ़ाई करने इंडिया आ गये. ताहा को बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था. इसलिए उन्होंने उसी राह पर अपना करियर बनाने की ठानी. 

2011 में उन्होंने 'लव का दी एन्ड' से इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद उन्हें 'गिप्पी', 'बार बार देखो', 'मुंह मीठा करो' और 'रांची डायरीज' जैसी तमाम मूवीज में देखा गया. 

फिल्मों के बाद उन्हें वेब सीरीज 'ताजः डिवाइटेड बाई ब्लड' में मुराद का किरदार निभाने का मौका मिला. शाह अब तक कई सीरीज और मूवीज में काम कर चुके हैं, लेकिन बतौर एक्टर पहचान नहीं मिली. 

इतने सालों की मेहनत के बाद उन्हें संजय लीला भंसाली की पिक्चर 'हीरामंडी' में अपना हुनर दिखाने का चांस मिला है. एक्टर का कहना है कि भंसाली के साथ काम करके उनका सपना पूरा हो गया.

बड़े स्टार्स से सजी फिल्म में वो अपने रोल को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. देखना होगा कि 'हीरामंडी' में उनका काम दर्शकों को कितना पसंद आता है.