फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
36 साल की एक्ट्रेस सोनल चौहान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके को एन्जॉय करने के लिए वह वेकेशन पर गई हुई हैं.
सोनल ने पहना डियॉर स्कार्फ
सोनल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, पर फिल्मों से ये गायब नजर आती हैं.
हाल ही में अपने बर्थडे पर सोनल ने खुद की व्हाइट बिकिनी में फोटोज शेयर की हैं.
इन फोटोज में सोनल ने अपना चेहरा छिपाया हुआ है, पर बिकिनी के साथ जो सारॉन्ग पहना है, वह इसे बखूबी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
सोनल ने क्रिश्चियन डियॉर का स्कार्फ सारॉन्ग की तरह पहना हुआ है.
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 490 डॉलर यानी 40 हजार से ज्यादा बताई जा रही है.
इतनी कीमत में तो कोई आम इंसान गोल्ड जूलरी खरीद सकता है. गोल्ड चेन या ब्रेसलेट तो आ ही जाएगा.
फोटोज की बात करें तो सोनल इसमें स्कार्फ के साथ अपने स्टेप कटिंग घने बालों को भी दिखाती दिख रही हैं.
फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने अपने फैन्स को जानकारी दी है कि वह गोवा में हैं और वेकेशन खूब एन्जॉय कर रही हैं.