शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा आजकल काफी लाइमलाइट में आई हुई हैं, वो भी पर्सनल चीजों को लेकर.
एक्ट्रेस, खुद से एक साल छोटे एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं. अक्सर ही दोनों को पार्टीज और सेलिब्रेशन्स साथ में एन्जॉय करते देखा जाता है.
इस बार सोनाक्षी और जहीर का साथ में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों 'टपोरी' डांस करते नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार का गाना 'चिंता ता ता' पर ये थिरकते दिख रहे हैं, लेकिन दोनों के चेहरे पर काफी मस्ती नजर आ रही है.
फैन्स सोनाक्षी और जहीर दोनों की चुटकी ले रहे हैं. जिस तरह से दोनों रिएक्ट कर रहे हैं, देखकर लगता है कि साथ हैं.
एक और फैन ने लिखा- लगता है हमें भाभी मिल गई है, क्यों जहीर भाई? जल्दी से निकाह कर लो.
बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने अबतक रिलेशनशिप कन्फर्म नहीं किया है, पर पिछले दो साल से दोनों साथ हैं, ऐसी रिपोर्ट्स हैं.