सोनाक्षी सिन्हा ने अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने इन्हें ढेरों बधाइयां दीं.
रिलेशनशिप में सोनाक्षी
पर जो स्पेशल बधाई थी वो जहीर इकबाल ने दी. दरअसल, एक्टर ने सोनाक्षी संग अपना रिलेशनशिप कहीं न कहीं कन्फर्म कर दिया है.
सोनाक्षी के साथ जहीर ने कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही जो कैप्शन लिखा है उसमें उन्होंने सोनाक्षी को आई लव यू लिखा है.
जहीर ने लिखा- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. तुम हमेशा मुझपर लीन कर सकती हो.
"तुम बेस्ट हो. इसी तरह आगे बढ़ती रहो. उम्मीद करता हूं कि तुम सबसे ज्यादा दुनिया को देखो."
"उम्मीद करता हूं कि तुम एक मरमेड लाइफ जियो. हमेशा खुश रहो. आई लव यू. तुम परफेक्ट हो."
फैन्स और चाहने वाले सोनाक्षी और जहीर दोनों को ही रिलेशनशिप की बधाई दे रहे हैं.
हालांकि, दोनों में से किसी की भी ओर से अबतक कुछ भी कन्फर्म नहीं हो पाया है.
एक इंटरव्यू में जहीर ने सोनाक्षी को बहुत अच्छा दोस्त बताया था. उसके अलावा उन्होंने रिलेशनशिप पर कुछ भी कहने से मना कर दिया था.