36 साल की श्रद्धा कपूर को इंडस्ट्री में कदम रखे एक दशक हो चुका है. फिल्म 'आशिकी 2' से इन्होंने डेब्यू किया था. और आज तगड़ी फैन फॉलोइंग के साथ इनके चाहने वालों की कमी नहीं.
ब्यूटीफुल और प्लीजिंग पर्सनैलिटी से लबरेज श्रद्धा कपूर अपने फैन्स के साथ काफी कनेक्टेड रहना पसंद करती हैं.
हाल ही में इन्होंने अपनी कुछ क्यूट फोटोज फैन्स के साथ शेयर की थीं. उसपर एक फैन ने कॉमेंट करते हुए पूछा कि मैम. आप शादी कब कर रही हो?
श्रद्धा को पता चल गया कि ये सवाल किसी फेक आईडी से पूछा गया है. उन्होंने सवाल का जवाब तो नहीं दिया, पर मजेदार रिप्लाई जरूर किया.
श्रद्धा ने लिखा- पड़ोस वाली आंटी अपनी रियल आईडी से जरा सामने तो आओ और तब ये सवाल मेरे से पूछो.
बता दें कि मार्केट में खबरें हैं कि श्रद्धा, राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. दोनों में से अबतक किसी ने भी रिलेशनशिप की खबरों से इनकार नहीं किया है. मगर हामी भी नहीं भरी है.
इससे पहले श्रद्धा का नाम एक फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ से जुड़ा था. हालांकि, बाद में खबरें आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.