बिखरे बाल, थकी आंखें, मशहूर एक्ट्रेस को देख फैन्स ने पूछा- मूवी के लिए लुक है क्या?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

11 जून 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का संडे का पूरा दिन घर पर ही बीता. डॉग के साथ मस्ती से लेकर अपनी पसंद का उन्होंने खाना खाया.

श्रद्धा ने शेयर कीं फोटोज

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह अपना मूड बताती नजर आ रही हैं. 

श्रद्धा ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- आप लोगों का संडे मूड क्या है? मेरा तो झल्ली है. 

फोटोज में देखा जा सकता है कि श्रद्धा के बाल बिखरे नजर आ रहे हैं. साथ ही आंखें थोड़ी थकी दिख रही हैं.

येलो प्रिंटेड नाइट सूट उन्होंने पहना हुआ है. नो मेकअप लुक उनका दिख रहा है. 

फैन्स के बीच श्रद्धा की ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. मस्ती के मूड में नजर आ रहीं एक्ट्रेस पर लोग प्यार लुटा रहे हैं.

कुछ उनकी सिम्प्लिसिटी के दीवाने हो रहे हैं. कॉमेंट्स सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी बना रहे हैं. 

फोटोज में वैसे श्रद्धा का डेली रूटीन भी देखा जा सकता है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह पूरा दिन डायट में क्या लेती हैं. 

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने ऑर्गैनिक फूड गार्डन के भी दर्शन कराए हैं, जिसमें अमरूद का पेड़ लगा है.