किचन में दीपिका का हाथ बंटा रहे शोएब, तल रहे पकौड़े, फैन्स बोले- हमारे लिए भी भेज देना

3 April 2024

फोटो- दीपिका कक्कड़

इंडस्ट्री का मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम आजकल रमजान का पाक महीना एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों ही परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.

शोएब ने तले पकौड़े

दुआ पढ़ रहे हैं और शाम में इफ्तारी करते हुए परिवार में सभी के साथ बैठकर बातचीत जश्न मनाते दिखते हैं. रुहान भी इनके साथ ही नजर आता है. 

दीपिका और शोएब दोनों ही सोशल मीडिया पर फैन्स को लगातार अपडेट दे रहे हैं कि वो घर पर रहकर क्या-क्या कर रहे हैं. 

हाल ही में दीपिका ने शोएब का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो किचन में पकौड़े तलते दिख रहे हैं. बड़ी ही शिद्दत के साथ शोएब पकौड़े बना रहे हैं. 

दीपिका ने शोएब का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आज इफ्तारी बनाने में मेरी मदद शोएब ने की है. इसी के साथ दीपिका ने रेड हार्ट इमोजी भी बनाया है. 

बता दें कि शोएब को तला-भुना खाना ज्यादा पसंद नहीं है, लेकिन रमजान के महीने में वो अपनी डायटिंग भूल जाते हैं. जो खाने का मन होता है वो खाते हैं.

कुछ दिनों पहले शोएब अपने दोस्तों के साथ मुंबई में मौहम्मद अली रोड गए थे, जहां उन्होंने जमकर खाया-पिया और फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक कराई. फिर घर लौट आए.