फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

23 जुलाई 2023

में

पॉलिटीशियन के बेटे संग अफेयर में थी एक्ट्रेस, रिश्ते पर किए अहम खुलासे

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने पॉलिटीशियन के बेटे संग रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. 

शर्लिन ने दिया चौंकाने वाला बयान

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में शर्लिन ने बताया कि जब वह पॉलिटीशियन के बेटे को डेट कर रही थीं तो कैसा महसूस करती थीं. 

शर्लिन ने कहा- मैं कई लोगों के साथ इंटीमेट हुई हूं, लेकिन अब मैं यह बात कहना चाहती हूं कि मैं पेड रिलेशनशिप के लिए अपलब्ध नहीं हूं.

शर्लिन ने यह बात अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर कही. जिस पॉलिटीशियन के बेटे को शर्लिन डेट कर रही थीं, वह सेक्स के लिए उन्हें अच्छी तरह ट्रीट करता था. 

शर्लिन ने कहा कि मेरे पिछले कई बयानों को तोड़-मरोड़कर के पेश किया गया. 

"मेरा एक्स बॉयफ्रेंड आज भी मेरे होमटाउन में ही रहता है. वह अपने पिता की तरह बड़ा पॉलिटीशियन बन चुका है."

"जब भी मुझे अपने बीते दिन याद आते हैं तो मुझे अपना एक्स बॉयफ्रेंड संग बिताई जिंदगी याद आती है."

"जब भी प्यार के बारे में सोचती हूं तो उसकी याद आती है. पर एक बात पर गुस्सा भी मुझे बहुत आता है."

"मेरा एक्स बॉयफ्रेंड मुझे ढेर सारे कीमती तोहफे दिया करता था, क्योंकि वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था."