फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ की सुपरस्टार लेडी सामंथा रूथ प्रभु आजकल एक्टिंग से ब्रेक पर हैं और खुद के साथ समय बिता रही हैं.
सामंथा ने लिया करियर से ब्रेक
हाल ही में इन्हें एक आश्रम में मेडिटेशन करते देखा गया. सोशल मीडिया पर सामंथा की फोटो खूब चर्चा में रही.
एक्ट्रेस जल्द ही विदेश जाने वाली हैं. कहा जा रहा है कि वह एक साल के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रही हैं.
दरअसल, सामंथा को मायोसाइटिस नाम की बीमारी है. इसके इलाज के लिए उन्हें विदेश जाना है.
नई रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा को इस पूरे गैप के दौरान करीब 12 करोड़ का नुकसान भुगतना पड़ सकता है.
एक फिल्म के सामंथा करीब 3.5 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. ऐसे में एक साल का ब्रेक यानी हाथ से 2-3 फिल्में जाना है.
वैसे कुछ दिनों पहले सामंथा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म 'सिटाडेल' का लास्ट शिड्यूल रैपअप किया है.
इस दौरान की एक फोटो भी टीम के साथ सामंथा ने शेयर की थी. साथ ही टीम का शुक्रिया अदा भी किया था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सामंथा का बीते साल नागा चैतन्या से तलाक हुआ है.