सुपरस्टार से लिया तलाक, स्क्रीन से दूर एक्ट्रेस, बोली- मुश्किल था पर बेस्ट निर्णय था

8 Mar 2024

फोटो- सामंथा रूथ प्रभु

एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु इंटरनेशनल डेब्यू के लिए तैयार हैं. राज और डीके की फिल्म 'सिटाडेल' में ये नजर आने वाली हैं. सामंथा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर वो क्यों पिछले एक साल से स्क्रीन से गायब हैं.

एक्ट्रेस ने कही ये बात

सामंथा ने कहा- एक साल के लंबे ब्रेक के बाद मैं अब स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हूं. मेंटल और फीजिकल स्ट्रगल को झेलने के बाद मैं अब पूरी तरह से तैयार हूं.

"मैं अगर ये ब्रेक नहीं लेती तो आज भी शायद मैं काम नहीं कर पाती, क्योंकि मेरी तबीयत काफी खराब थी. काम का प्रेशर झेलने के लिए मैं उस समय रेडी नहीं थी."

"मैंने खुद को समय देना ठीक समझा और मैं इसमें कामयाब भी हुई. मैंने खुद को रिकवरी का भी समय दिया, क्योंकि बीते 13 सालों से मैं सिर्फ काम ही कर रही थी."

"तलाक के बाद मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस कम हो गया. पर मैंने एक इंसान के तौर पर हमेशा ग्रो करने का सोचा. मैंने अपनी इनसिक्योरिटीज को फेस किया."

"मैंने उन सभी इनसिक्योरिटीज को बाहर से ठीक नहीं किया, बल्कि एड्रेस करके हील किया. अपने अंदर के ट्रामा से डील किया. मुझे कई लोगों ने ट्रोल भी किया."

"पर फिर मैंने सोचा कि मैं कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म के लिए हमेशा ओपन रहूंगी, क्योंकि मुझे लगता है कि ये एक चीज बतौर एक्टर और इंसान दोनों तरह से मेरे लिए अच्छी है."