'डर से कांप रही थी', आइटम सॉन्ग से मशहूर एक्ट्रेस ने की तौबा, शूट के दौरान हुआ था बुरा हाल

17 March 2024

Credit: Social Media

समांथा रुथ प्रभु साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा फिल्म में समांथा ने जबरदस्त आइटम सॉन्ग में जलवा बिखेरा था. 

एक्ट्रेस का खुलासा

'ओ ओ अंटावा' गाने पर एक्ट्रेस के धांसू डांस मूव्ज ने फैंस को क्रेजी कर दिया था. उनका गाना अब तक फैंस के बीच पॉपुलर है.

श्वेता तिवारी 

अब एक्ट्रेस ने गाने की शूटिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. समांथा ने बताया कि पुष्पा फिल्म के लिए 'ओ ओ अंटावा' गाने की शूटिंग करते वक्त वो काफी अनकंफर्टेबल फील कर रही थीं.

श्वेता तिवारी 

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में समांथा रुथ प्रभु ने बताया- मुझे हमेशा ये लगा कि मैं ज्यादा अच्छी नहीं हूं. मैं अच्छी नहीं दिखती हूं. मैं दूसरी लड़कियों की तरह नहीं दिखती हूं. इसलिए मेरे लिए ये बड़ा चैलेंज था.

श्वेता तिवारी 

'ओ ओ अंटावा' गाने के पहले शॉट के दौरान ही मैं डर से कांप रही थी, क्योंकि मुझे पता है मैं सेक्सी नहीं हूं. ये मेरे कंफर्ट से बाहर था.

श्वेता तिवारी 

लेकिन मैंने एक एक्टर और एक व्यक्ति दोनों के रूप में ग्रो किया है.

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस ने ये माना कि वो 'ओ ओ अंटावा' सॉन्ग को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने ये गाना किया, क्योंकि वो कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहती थीं. 

श्वेता तिवारी 

समांथा से जब पूछा गया कि क्या वो डांस नंबर फिर से करना चाहेंगी? इसपर उन्होंने कहा कि वो अब कभी नहीं करेंगी. एक्ट्रेस बोलीं- नहीं, मुझे अब इसमें कुछ चैलेंजिंग नहीं लगता है. 

श्वेता तिवारी 

समांथा रुथ प्रभू की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार खुशी फिल्म में देखा गया था. समांथा अब Citadel के इंडियन वर्जन में दिखेंगी. 

श्वेता तिवारी