फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु अमेरिका में ऑटोइम्यून बीमारी मायोसाइटिस का इलाज करवा रही हैं.
एक्ट्रेस को लगा 1 करोड़ का चूना
एक्ट्रेस की लाइफ कुछ आसान नहीं चल रही. अपने हिस्से के उन्हें दुख देखने पड़ रहे हैं. हालांकि, एक्ट्रेस के पास काम बहुत है, पर वह पर्सनल लाइफ में परेशानी के चलते ज्यादा उसपर ध्यान नहीं दे पा रही हैं.
सामंथा की फिल्म 'खुशी' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें एक्ट्रेस चॉकलेटी बॉय विजय देवरकोंडा संग नजर आने वाली हैं.
पर सामंथा अपनी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि मैनेजर द्वारा एक करोड़ की धोखाधड़ी करने को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं.
सामंथा को उनकी मैनेजर ने धोखा दिया है. एक्ट्रेस रात में ठीक से सो नहीं पा रही हैं. साथ ही मैनेजर संग काफी बहस भी हो रही है.
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, सामंथा जब हैदराबाद में अपनी फिल्म 'खुशी' के प्रमोशन के लिए आई थीं, तब उन्हें मैनेजर ने एक करोड़ का चूना लगाया.
सामंथा अपने इलाज के लिए अमेरिका गई थीं, उस दौरान मैनेजर ने एक करोड़ रुपये कहीं गलत जगह इंवेस्ट कर दिए. जिसके बाद एक्ट्रेस को नुकसान झेलना पड़ा है.
जबकि खबर यह भी आ रही है कि सामंथा के इंडस्ट्री के दोस्तों ने उन्हें मैनेजर को लेकर पहले आगाह किया था. पर एक्ट्रेस ने एक न सुनी.
अब सामंथा, खुद के लिए मैनेजर ढूंढ रही हैं, जिसपर वह भरोसा कर सकें. भविष्य में उन्हें इस तरह की स्थिति का सामना न करना पड़े.