5 April 2024
फोटो- रुबीना दिलैक
टीवी की 'किन्नर बहू' रुबीना दिलैक पहली बार अपनी जुड़वां बेटियों के साथ फ्लाइट में ट्रैवल कर रही हैं. ऐसे में उनके साथ बहन ज्योतिका और मां नजर आईं.
दोनों ने रुबीना की बेटियों को संभाला हुआ था, लेकिन किसी तरह जीवा और ईधा का फेस कैमरे में कैप्चर हो गया. फैन्स वीडियो देख काफी खुश हो रहे हैं.
ज्योतिका और रुबीना की मम्मी ने बेटियों का फेस छिपाने की कोशिश जरूर की, लेकिन वो थोड़ी सी नाकामयाब दिखीं. फैन्स का बेटियों का चेहरे देखने के बाद रिएक्शन सामने आ रहा है.
एक फैन ने लिखा- जीवा और ईधा, दोनों ही अपने पापा पर गई हैं. बेहद ही क्यूट बेटियां हैं. रुबीना आप किस्मत वाली हैं. फैमिली खूबसूरत है आपकी.
एक और फैन ने लिखा- दोनों बेटियों के साथ मांसी ज्योतिका भी काफी क्यूट हैं. अब बस जल्दी से ज्योतिका भी गुडन्यूज सुना दें. हमारी खुशी दोगुनी हो जाएगी.
बता दें कि रुबीना अपनी मम्मी और ज्योतिका के साथ बेटियों को लेकर शिमला गई हैं. वहां कुछ दिन रहने के बाद वो मुंबई वापसी करेंगी.
अभी अभिनव शुक्ला भी रोड ट्रिप पर गए हुए हैं. भाई और उनके दोनों बच्चे भी साथ में हैं. वो मुंबई से लेकर राजस्थान का एरिया कवर करके वापस लौटेंगे.