25 Feb 2024
फोटो- रुबीना दिलैक
टीवी पर 'छोटी बहू' का रोल कर घर-घर में मशहूर हुईं रुबीना दिलैक आजकल मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने नवंबर 2023 में दो जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था.
इसके बाद रुबीना वजन कम करने को लेकर चर्चा में आईं. 55 दिनों में एक्ट्रेस ने 11 किलो वेट लॉस किया था. फैन्स इनका ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक गए थे.
अब रुबीना एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि क्या उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को क्विट कर दिया है या नहीं?
हाल ही में एक्टर फैजल शेख के व्लॉग में रुबीना नजर आईं. एक्ट्रेस ने टीवी क्विट करने पर कहा- मेरे लिए टीवी मेरा ब्रेड और बटर है. क्या बोलते हैं कि ये मेरे करियर का सुबह का नाश्ता है.
"मेरे करियर की शुरुआत टीवी से हुई थी. मैं तो टेलीविजन कभी छोड़ ही नहीं सकती हूं. हालांकि, मैं सिर्फ टीवी तक ही अब सीमित नहीं रहना चाहती हूं."
"अपने टैलेंट को दिखाने के लिए मैं और भी मीडियम्स ट्राय करना चाहती हूं. मेरे लिए सब बराबर हैं. मेरे लिए माध्यम जरूरी है. और वो कोई भी माध्यम हो सकता है."
"माध्यम यूट्यूब भी हो सकता है. पॉडकास्ट भी हो सकता है. जहां मैं जाऊंगी, अपना अच्छा करूंगी. मेरा यूट्यूब चैनल बहुत पुराना है."
"मैं उसपर मेरी मैमोरीज शेयर करती हूं. किसी दिन मेरी बेटियां मेरे से ट्रेवलिंग, दोस्त और इंस्पीरेशन को लेकर पूछेंगीं तो मैं उन्हें कहूंगी मेरे यूट्यूब चैनल पर जाओ और देखो जाकर."