13 April 2024
फोटो- रुबीना दिलैक
टीवी की पॉपुलर 'किन्नर बहू' रुबीना दिलैक ने 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' से घर-घर में पहचान बना ली थी. आज इनकी दो बेटियां हैं.
बेटियों की देखभाल में ही रुबीना का पूरा दिन निकल जाता है. एक्ट्रेस अब अपना पॉडकास्ट लेकर आई हैं. 'किसी ने बताया नहीं' का दूसरा सीजन वायरल हो रहा है.
इस बार रुबीना न्यू मॉम्स के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं. हाल ही में रिलीज हुए वीडियो में रुबीना ने बताया कि उनकी लाइफ में करीब 10 दिन ऐसे निकले, जहां वो रात में अचानक से उठकर बस रोने लगती थीं.
"मैं उठती थी और रोने लगती थी. अभिनव मुझे संभालता था. मेरी मम्मी भी यहां मुंबई में थीं. अभिनव ने मेरे से कहा कि मैं एक अलग रूम में जाकर सो जाऊं."
"एक बेटी के साथ वो सो जाएगा और दूसरी के साथ मेरी मम्मी. लेकिन मुझे नींद नहीं आती थी. मेरे मन में ये रहता था कि बेटी ठीक से सो रही है या नहीं."
"बेटियों को भूख लगी है तो उसको दूध दे रहे हैं या नहीं. वो बर्प ले पा रही हैं या नहीं. मैं दरवाजे पर काम लगाकर सुनती रहती थी."
"मैं अपने लिए टाइम नहीं निकाल पा रही थी. मेरी नींद पूरी नहीं होती थी, जिसकी वजह से मेरी पूरी स्लीप साइकल तक खराब हो गई थी. पोस्टपार्टम में थी मैं, लेकिन मैंने खुद को संभाला और अब चीजें कर लेती हूं."