3 April 2024
फोटो- रुबीना दिलैक
'छोटी बहू', 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं रुबीना दिलैक ने हाल ही में इंटरव्यू में अपने प्रेग्नेंसी को लेकर बात की.
रुबीना ने बताया कि उनकी शादी को 6 साल हो गए हैं और अब वो दो जुड़वां बेटियों की मां भी हैं. लेकिन कभी भी उनृपर परिवार की ओर से मां बनने को लेकर प्रेशर नहीं रहा.
रुबीना ने कहा- हम वो प्रेशर लेते ही नहीं है. मैं और अभिनव, बतौर कपल, अभी भी माइंडफुल हैं कि हमारे लिए , हमारा वक्त जरूरी है.
"हमारा एक-दूसरे को समझना, फैमिली की अहमियत क्या होती है. पहले उसे समझना बहुत जरूरी है. उसके बाद हमने तय किया कि हमें परिवार चाहिए या नहीं. हम दोनों का ये आपसी निर्णय था."
"मैं नैचुरली कंसीव किया और हमने किसी के भी दबाव में आकर ये कदम नहीं उठाया. हम दोनों ने मिलकर तय किया कि पेरेंट्स बनने का समय आ गया है."
"प्रेग्नेंसी के दौरान अभिनव ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है. हर समय वो मेरे लिए खड़ा रहा. मेरे लिए प्रेग्नेंसी पीरियड काफी शानदार रहा है."
"अभिनव बतौर एक बॉयफ्रेंड ही नहीं, बल्कि पति के रूप में और अब एक पिता के रूप में बहुत अच्छे इंसान हैं. इस पूरी जर्नी के दौरान मैंने ये चीज नोटिस की है."