'पैसा नहीं तो आपकी औकात नहीं', क्यों बोलीं गोविंदा की भांजी? रिश्तेदारों की खोली पोल

22 Feb 2024

फोटो- रागिनी खन्ना

गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना आजकल स्क्रीन से गायब नजर आ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सच्चाई बताई. कहा कि कैसे आज के जमाने में पैसा ही सबकुछ है. 

रागिनी का खुलासा

रागिनी ने कहा- सिद्धार्थ, मैं आपको बताऊं, आज के टाइम में पैसा ही सबकुछ है. सच्चाई पर बात करते हैं. अगर, आपके पास पैसा है तो अपनी तबीयत भी अफॉर्ड कर सकते हैं. 

"अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप इलाज तक अफॉर्ड नहीं कर सकते. तो अगर आपकी तबीयत तक आपके पास पैसे के बगैर नहीं है तो आप रिश्तेदारों से दोस्तों से क्या उम्मीद रखना."

"पैसा सबकुछ है आज की तारीख में. आप कुछ भी कर लीजिए, आपको पैसा चाहिए. ये मेरी जिंदगी की हकीकत है जो मैंने देखी है."

"आपके पास पैसा है तो आपके पास परिवार है, बच्चे हैं, मां-बाप हैं, रिश्तेदार हैं, पढ़ाई है, खाना है. पैसा है तो सबकुछ है. वरना आपकी दो कौड़ी की इज्जत नहीं है."

"पैसा कमाने का जुनून चढ़ गया. आप बोलते हो न कि जब रियलिटी हिट करता है तो आपके परिवार वाले भी आपका सात नहीं देते हैं अगर आपके पास पैसा नहीं है तो."

"ये बहुत दुखद है, मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन है. इंसान के पास पैसा होना बहुत जरूरी है सिद्धार्थ. आप खूब पैसे कमाओ और फिर जो जिंदगी जीनी है जियो."

"अगर आपके पास पैसा नहीं है न तो आपको कोई इंडस्ट्री में पार्टी पर भी नहीं बुलाता है. कहते हैं कि आप हैं कौन?"