nithya 2

'किसी को हक नहीं...', कुंवारी रहना चाहती है एक्ट्रेस, शादीशुदा हीरो संग था अफेयर-टूटा दिल

AT SVG latest 1

24 OCT 2024

Credit: Instagram

Nithya Menen 7

साउथ एक्ट्रेस नित्या मेनन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी, उन्हें हाल ही में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. 

नित्या को नहीं करनी शादी

Nithya Menen 1

एक्ट्रेस अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं, वो 36 साल की हो चुकी हैं और शादी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है.  

Nithya Menen 15

नित्या ने पूछने पर की वो कब शादी करेंगी या फैमिली से कोई प्रेशर नहीं डालता, बोलीं कि वो अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीती हैं. 

Nithya Menen 12

नित्या ने कहा- मैं अब उस फेज से आगे निकल चुकी हूं, और मुझे नहीं लगता कि किसी को कोई हक है कि मुझे ये बताए कि क्या करना चाहिए. 

nithya 9

इस मामले में मेरे माता-पिता ने मेरा बहुत साथ दिया है. उन्होंने मुझे आजादी का अनमोल तोहफा दिया है. 

nithya 7

नित्या ने आगे कहा कि- मैं अपनी आजादी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती. वो इसे पूरी तरह समझते हैं.

Nithya Menen 11

बता दें, नित्या के अफेयर की भी कई बार अफवाह उड़ चुकी हैं. कहा जाता है कि वो शादीशुदा कन्नड़ एक्टर सुदीप किच्चा संग रिलेशन में थीं. 

Nithya Menen 9

वहीं एक्ट्रेस का नाम दुलकर सलमान के साथ भी जुड़ा था. दुलकर की पत्नी को जब पता चला तो पिता मामूट्टी ने बीच-बचाव कर ये रिश्ता बचाया था.  

Nithya Menen 8

नित्या बॉलीवुड फिल्म मिशन मंगल का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने Ala Modalaindi फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी.