17 Feb 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस नायरा बनर्जी और निशांत मलखानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक- निशांत और नायरा का ब्रेकअप हो गया है. रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा गया कि कुछ महीने पहले ही कपल ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी दोनों दोस्त बने रहेंगे.
इस पर अब तक नयारा का रिएक्शन सामने नहीं आया है. वहीं निशांत का कहना है- हमने कभी अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल नहीं किया. हम हमेशा ऐसे रहे, जैसे बेस्ट फ्रेंड.
'हमारे रिश्ते की शुरुआत बेस्ट फ्रेंड के तौर पर हुई थी. इसके बाद हम अपने रिश्ते में शादी की तरफ आगे बढ़ रहे थे. पर ऐसा नहीं हो पाया.'
'हमें लगता है कि हमारी भलाई इसी में है कि हम दोस्त बन रहें. हम इसे रिलेशनशिप का नाम देकर खराब नहीं करना चाहते हैं.'
नायरा जिस तरह का लड़का चाह रही है मैं वैसा नहीं हूं. पर मैं उसे उसका पार्टनर दिलाने में मदद करूंगा. हम दोस्त बने रहेंगे. मैं चाहूंगा कि वो हमेशा खुश रहे.'
बता दें कि नायरा बनर्जी को 'पिशाचिनी' और 'दिव्य दृष्टि' जैसे शोज के लिए जाना जाता है. वहीं निशांत मिले जब हम तुम, प्रीत से बंधी डोर जैसे शोज का हिस्सा रहे हैं.