'तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता', जब 36 साल की एक्ट्रेस को नहीं मिला काम, सुने ताने

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

6 मई 2023

कंगना रनौत जब 13-14 साल की थीं तो वह हिमाचल से दिल्ली मॉडलिंग के लिए आई थीं. 

कंगना ने झेला रिजेक्शन

टीनेज में ही कंगना ने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. पर कई बार यह अपनी हाइट की वजह से रिजेक्ट हुईं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि उन्हें लोग कहते थे कि तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता.

कंगना ने कहा कि 12-13 साल की उम्र में मैंने हिमाचल छोड़ दिया था. मैं चंडीगढ़ में पढ़ रही थी.

पढ़ाई पूरी करके मैं दिल्ली आई. यहां 2-3 साल रही. पर जब मैं साल 2004 में मुंबई आई तो मैंने मॉडलिंग असाइनमेंट लेने से इनकार कर दिया. 

जिस एजेंसी ने मुझे फोन दिया हुआ था, वह मैंने तोड़ दिया और फ्लाइट की टिकट फाड़ दी. 

मैंने उनसे कहा कि मुझे वापस नहीं आना है. मुझे वो काम करना ही नहीं है, क्योंकि मुझे वो हमेशा मॉडलिंग में नीचा दिखाते रहते थे.

उन्हें 6 फीट हाइट तक की लड़कियां चाहिए होती थीं, पर मेरी हाइट 5'7 थी. मैं सारा दिन बैठी रहती थी. 

मुझे कई लोगों ने इस दौरान ताने सुनाए. कहा कि तुम्हें भी काम नहीं मिल रहा. कभी मिलेगा भी नहीं. तुम्हारा कुछ नहीं होना.